मतदान के दौरान हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां

570
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, हलद्वानी। उत्तराखंड में आज मतदान हो रहा है। इस बीच खबर है कि बनभूलपुरा में एक मतदान केंद्र के बाहर बवाल हो गया। यहां सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, उनमे मारपीट हो गई, जिसके बाद सुरक्षा में लगी पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।

बनभूलपुरा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दोपहर में मतदान चल रहा था। इस बीच सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बूथ के अंदर एजेंट बने कांग्रेसियों के साथ और लोग भी घुस रहे हैं। बहस के बीच दोनों दलों के लोग आपस में भिड़ गए। मौक़े पर तैनात पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो मगर हंगामा कर रहे लोग नही माने। उस पर पुलिस फोर्स बुला ली गई, जिसके बाद लोगो को भगाने के लिए पुलिस ने लाठी चला दी। इसमें 2 लोगों के घायल होने की खबर है।