Corona ने बंद कराई कई अस्पतालों की OPD, न हों परेशान, फाेन पर डॉक्टर से लें परामर्श, यहां जानें उनके नंबर

187
खबर शेयर करें -

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई है, जिससे कई मरीज परेशान हो उठे हैं। ऐसे में उनकी परेशानी को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा ने टेलीमेडिसिन की शुरुआत कर दी है। इसके जरिए कोई भी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर से फोन पर परामर्श ले सकता है। इसके लिए IMA ने 12 चिकित्सकों का पैनल तैयार किया है। इनके पास एक दिन में 500 से 600 लोगों के फोन आ रहे हैं। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. रमा श्रीवास्तव व सचिव डॉ. जेडी रावत ने बताया है कि यह सेवा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है लोगों को जागरूक करना। कोरोना के कारण लोगों में कोई भ्रांतियां न फैले इसके लिए कोई भी निर्धारित समय में फोन कर डाक्टर से सलाह ले सकता है। फोन कॉल बढ़ने पर और डॉक्टरों को इस पैनल से जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Corona : ‘बहुतों को जिंदगी दी, पर पिता को नहीं बचा पाया, अस्पताल में नहीं मिला बेड’, पढ़िए एक डॉक्टर की दर्दभरी कहानी

यह भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट में ‘घुसा’ Corona, 50 फीसद से ज्यादा स्टाफ संक्रमित, कोर्ट ने उठाया यह कदम

ये हैं डॉक्टर और उनके नंबर

डॉ. आशुतोष शर्मा – डेंटिस्ट – 8418930911

डॉ. नईम अहमद शेख – फिजिशन – 9616633000

डॉ. प्रज्ञा खन्ना – पैथोलाॅजिस्ट – 7311148300

डॉ. शाश्वत विद्याधर – पैथोलाॅजिस्ट – 9532993071

डॉ. अंकित कटियार – फिजिशियन, पल्मनोलॉजिस्ट – 8808901755

डॉ. अनामिका पांडेय – एलर्जी एंड इम्यूनोलॉजिस्ट – 7234044555

डॉ. उत्कर्ष बंसल – पीडियाट्रिशियन – 9453450145

डॉ. मोहिता भूषण – ऑब्स्टेट्रिशियन एंड गायनकोलॉजिस्ट – 9670966888

डॉ. यशपाल सिंह – सर्जन – 8601260267

डॉ प्रांजल अग्रवाल – फिजिशियन – 9415023972

डॉ. पी.के. गुप्ता – फिजिशियन – 9415541789

डॉ. मनोज गोविला – ऑप्थैल्मोलाॅजिस्ट – 9415023444