Corona in uttrakhand : हो जाएं सावधान, उत्तराखंड में कोरोना के केसों में होने लगी बढ़ोतरी। आज यह है जिलेवार स्थिति

425
खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या संक्रमितों के मुकाबले कम होने लगी है। पिछले छह दिन से राज्य में लगातार यह ट्रेंड बना हुआ है। जिस कारण सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। सप्ताहभर पहले जहां सक्रिय मामले सवा तीन सौ से नीचे पहुंच गए थे, अब इनकी संख्या 383 हो गई है। गुरुवार को भी राज्य में कोरोना के 33 नए मामले मिले, जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 15 पर सिमट गया। राहत की बात ये है कि कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 19 हजार 460 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 19427 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पौड़ी व उत्तरकाशी में सबसे अधिक छह-छह लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार व बागेश्वर में चार-चार, अल्मोड़ा व चंपावत में तीन-तीन और चमोली, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व टिहरी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। राज्य में अब तक कोरोना के 343034 मामले आए हैैं। जिनमें 329212 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 7387 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।

88 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 88077 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। हरिद्वार में सबसे अधिक 23 हजार 456 व्यक्तियों को टीका लगा। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 17 हजार 109, देहरादून में 16 हजार 172, नैनीताल में 7874 और पौड़ी में 6484 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। इस तरह राज्य में अब तक 66 लाख दो हजार 595 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 20 लाख 81 हजार 22 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के भी 37 लाख 87 हजार 20 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और तीन लाख 80 हजार 387 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।