ऊधमसिंह नगर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों में भी मानवता के दुश्मन लूट-खसोट में जुटे हैं। उनको शर्म भी नहीं आ रही कि इस बुरे दौर में भी इमानदारी से सेवा कर सकें। उधम सिंह नगर में एक ऐसा ही मामला पकड़ में आया है, यहां कोरोना की अवैध एंटीजन टेस्टिंग लैब पकड़ी गई है, जो मान्यता ना मिलने के बाद भी गुपचुप तरीके से बिना किसी अनुभव के कोरोना की जांच कर रिपोर्ट बांट रही थी। रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने पर मिली शिकायत को आधार बनाकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया है। साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
रुद्रपुर पुलिस का कहना है कि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी-कोविड 19 के नोडल अधिकारी डा.अविनाश खन्ना ने तहरीर सौंपी है। जिसमें कहा कि रविवार शाम को किच्छा रोड स्थित महाराजा अग्रसेन चिकित्सालय में डीसीएचसी के मानकों के निरीक्षण के लिए गए थे। निरीक्षण के बाद अस्पताल के पास ही सिटी पैथोलॉजी लैब का भी औचक निरीक्षण किया था। जहां पता चला कि लैब संचालक फारुख पुत्र सगीर अहमद बिना पंजीकरण के ही कोरोना की जांच कर रहा है, साथ ही कोरोना जांच का कोई अनुभव भी नहीं है। वह फर्जी रिपोर्ट बांटकर लोगों को गुमराह कर रहा है। इस दौरान मौके पर कोविड-19 के संक्रमित रोगियों का परीक्षण किए जाने की एंटीजन किट फ्रिज से प्राप्त हुई। तहरीर में आरोप लगाया गया कि लैब से कोविड लक्षण वाले रोगियों की तमाम अवैध टेस्ट रिपोर्ट मिली हैं। जो आईसीएमआर की गाइड लाइन का उल्लंघन है। एसीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित लैब संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।