Corona vaccination : उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन पर मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, यह दिया जाएगा लाभ

259
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : 1 मई से शुरू हो रही 18 वर्ष से अधिक की उम्र वाले लोगों की टीकाकरण की प्रक्रिया को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा, प्रदेश में यह वैक्सीनेशन पूरी तरह मुक्त होगा यानी किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के निजी अस्पतालों से भी इस संबंध में वार्ता चल रही है इसका पूरा भुगतान प्रदेश सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री की इस बड़ी घोषणा से प्रदेश में लाखों लोगों को फायदा होगा।

विदित रहे कि केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन की घोषणा में कुछ शुल्क भी निर्धारित किया गया है। जिसमें सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन पर 400 और प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन कराने पर ₹600 का शुल्क लेने का प्रावधान चल रहा है। ऐसे में कई राज्य अपने यहां के लोगों को मुफ्त में टीकाकरण कराने की घोषणा कर चुके थे। उत्तराखंड में भी इसको लेकर अभी तक ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। जिसे मुख्यमंत्री ने शुक्रवार के लिए खत्म कर दिया। हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा मुफ्त वैक्सीनेशन कराने की घोषणा से सरकार पर करीब 300 करोड़ से अधिक का आर्थिक बोझ पड़ेगा बावजूद प्रदेश के लोगों को इससे काफी खुशी हुई है।