देहरादून। कोरोना संक्रमण जैसे-जैसे थम रहा है, जांच की दरें भी सस्ती होती जा रही हैं। सरकार ने प्रदेश में अब एंटीजन टेस्ट की दरों को कम कर दिया है।
अभी तक निजी लैब में एंटीजन टेस्ट 471 रुपए में हो रहा था, जिसे सरकार ने घटाकर अब 354 रुपए कर दिया है। यह निर्देश मंगलवार को जारी कर दिए गए। इससे पहले प्रदेश सरकार ने आरटीपीसीआर की जांच दरों में राहत दी थी। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा है कि अगर किसी निजी लैब ने जांच दरों से ज्यादा पैसा लिया तो शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Sorry, there was a YouTube error.