Corona का असर-बगैर शुल्क के यात्रा की तारीखों में कर सकते हैं बदलाव, निशुल्क सेवा देगी ये airline company

173
खबर शेयर करें -

नयी दिल्ली। कोविड—19 महामारी की दूसरी लहर के कारण बड़ी संख्या में लोग यात्रा करने से डर रहे या चाहकर भी यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। इसे देखते हुये कई विमान सेवा कंपनियों ने घरेलू मागोर्ं पर बिना शुल्क यात्रा की तारीख में बदलाव का ऑफर दिया है।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि यात्री 17 अप्रैल से 3० अप्रैल के बीच यात्रा के लिए इसी दौरान बुक कराये गये टिकट पर बिना शुल्क तारीख में बदलाव कर सकते हैं। वे आगे किसी भी तारीख की बुकिंग करा सकते हैं। हालांकि टिकट रद्द कराने या सेक्टर में बदलाव करने पर शुल्क लगेगा। यह सुविधा ग्रुप बुकिंग कराने वालों को नहीं मिलेगी।
किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट और 17 अप्रैल से 15 मई के बीच यात्रा के लिए बुक कराई गई टिकट की तारीख एक बार बदलने पर शुल्क माफ करने की घोषणा की है बशतेर् बुकिंग 17 अप्रैल से 1० मई के बीच कराई गई हो। सिर्फ सीधी उड़ानों पर ही यह ऑफर मान्य होगा।
एयर एशिया इंडिया ने कहा है कि यात्री 15 मई तक की यात्रा के लिए बुक कराई गई टिकटों की तारीख में बेरोकटोक बदलाव कर सकते हैं।