Covid-19 की वजह से JEE MAIN की परीक्षा भी स्थगित, यह कहा एनटीटी ने

173
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई (मेन)-2021 की अप्रैल सत्र वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीख का ऐलान परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले किया जाएगा।
जेईई (मेन) 2021 की परीक्षा, जो 27, 28 और 30 अप्रैल को होने वाली थी उसे स्थगित कर दिया गया है। कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखकर परीक्षाएं टाली गई हैं। जेईई (मेन) 2021 के फरवरी और मार्च सत्र की परीक्षाएं पहले हो चुकी हैं। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए छात्र और अभिभावक काफी वक्त से परीक्षा को टालने की मांग कर रहे थे।

दो सत्र की परीक्षाएं हो चुकीं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार जेईई मेन परीक्षा 2021 का आयोजन 4 चरणों में करने का फैसला किया है जिसमें से फरवरी और मार्च सत्र की परीक्षाएं पहले ही कराई जा चुकी हैं। 27, 28 और 30 अप्रैल को होने वाली जेईई मेन परीक्षा को टाल दिया गया है। एनटीएन ने चौथे चरण की जेईई मेन परीक्षा, जो 24 मई 2021 से 28 मई 2021 के बीच होने वाली है, उसको लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है।