Unlock update in Uttrakhand : कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ा, बाजार खोलने को लेकर मिली और ढील

402
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी है। अब यह 29 जून सुबह छह बजे तक रहेगा। हालांकि इस बार रियायतें भी बढ़ाई गई हैं। इसके मुताबिक, बाजार अब सप्ताह में पांच दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेगा। होटल, बार भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को यह गाइडलाइन जारी करते हुए जानकारी दी है।

22 जून को खत्म हो रही थी कोविड कफ्र्यू की अवधि

प्रदेश में लागू कोविड कफ्र्यू की अवधि 22 जून को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। अब जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं तो कफ्र्यू में भी ढील देने की मांग लगातार उठ रही थी। शनिवार शाम को हुई उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में कोविड की स्थिति और कफ्र्यू में ढील देने के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया था, जिसमें इस बात पर सहमति बनी थी कि कफ्र्यू को एक सप्ताह आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन इसमें अधिक ढील दी जाएगी। इस कड़ी में बाजारों को हफ्ते में पांच दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खोलने की छूट दी जाएगी। वर्तमान में तीन दिन ही बाजार खुल रहे हैं। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों को भी खोलने की तैयारी है। वर्तमान में सचिवालय, विधानसभा और आवश्यक सेवाओं के निदेशालय ही खुल रहे हैं। अलबत्ता, सिनेमाहाल, शापिंग माल आदि को फिलहाल बंद रखा जा सकता है।