देहरादून : कोरोना की संक्रमण दर लगातार गिरने से अब व्यापारियों की मांग बाजार खोलने को लेकर और तेज हो गई है। सोमवार को भी सभी जिलों में व्यापारियों ने उग्र प्रदर्शन किया। haldwani में व्यापारियों ने जुलूस की शक्ल में जाकर कोतवाली में गिरफ्तारी दी तो रुद्रपुर, पिथौरागढ़ और चंपावत में भी व्यापारियों ने आंखों पर काली पट्टी बांध धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को जो s.o.p. जारी की थी, उसको फिर से संशोधित कर दिया गया है।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा सोमवार को फिर संशोधित s.o.p. जारी कर दी गई। जिसमें परचून के अलावा अन्य कारोबारियों को भी दुकान सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जारी संशोधित आदेश खबर के साथ संलग्न है-
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











