साइबर ठग ने बनाई डीजीपी की फर्जी फेसबुक आइडी, अब कर रहा यह, डीजीपी हुए हैरान

216
खबर शेयर करें -

देहरादून। अॉनलाइन ठगी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इन ठगों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि ये पुलिस अधिकारियों तक नहीं छोड़ रहे। बीते कुछ महीनों में कई पुलिस अफसरों आैर अन्य वीआइपी के साथ ठगी की कोशिश की जा चुकी है। अब साइबर ठग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ भी ऐसा ही कुछ किया है।

साइबर ठग ने डीजीपी की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उनके फालोअर्स और फेसबुक फ्रेंड से पैसों की मांग करनी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी जब डीजीपी को हुई तो वह भी चौंक गए। उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली रितेश शाह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने डीजीपी की फेसबुक आइडी से उनकी फोटो डाउनलोड कर फर्जी फेसबुक आइडी अशोक कुमार आइपीएस के नाम से बना दी। और अब वह डीजीपी की फोटो प्रोफाइल में लगाकर लोगों से पैसों की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा