उत्तराखंड: डकैती कांड में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता, DGP ने लिया कड़ा एक्शन

9
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में हुई डकैती कांड के बाद पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई है, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

इस डकैती में कुल 9 आरोपियों की संलिप्तता पाई गई, जिन्हें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूटी गई नगदी और फर्जी डॉलर भी बरामद किए गए हैं। इस घटना को एक सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया गया, जिसमें सस्ते डॉलर देने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी कर लूटपाट की गई थी।

डीजीपी दीपम सेठ ने इस मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है और स्पष्ट किया है कि कानून सभी के लिए समान है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह नागरिक हो या पुलिसकर्मी, कानून से ऊपर नहीं है। जो भी इस अपराध में संलिप्त पाया जाएगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी। इसके साथ ही, डीजीपी ने थाना और सर्किल स्तर के अधिकारियों के शिथिल पर्यवेक्षण की जांच करने के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।