इन विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती का बड़ा एलान कर गईं शिक्षा निदेशक, गुरुजनों की यह समस्या भी होंगी हल

559
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, भीमताल। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना ग्रब्याल ने कहा कि शीघ्र ही प्राथमिक शिक्षा एवं शिक्षकों (recruitment of teachers) की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

जनपद की विभिन्न समस्याओं को निदेशक के सम्मुख रखा जिसमें सर्व शिक्षा के शिक्षकों को भी राज्य सेक्टर की भांति समय से वेतन देने, आदर्श विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्तियां (recruitment of teachers)  करने, ऑनलाइन फीडिंग में शिक्षकों को आ रही समस्याओं का निराकरण करने, सिंगल नोडल एजेंसी के तहत मध्यान भोजन योजना के खातों के संचालन में आ रही कठिनाईया, शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण (recruitment of teachers) कभी भी किए जाने हेतु जनपद ही अधिकारियों को निर्देश दिए जाने तथा नगर क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण किए जाने आदि प्रमुख समस्याओं को उठाया। जिस पर निदेशक द्वारा प्रदेश स्तर की समस्याओं का शीघ्र निवारण किए जाने का आश्वासन दिया गया साथ ही जनपद स्तर की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु बैठक में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। इससे पूर्व जनपदीय संगठन की ओर से निदेशक का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कुंवर सिंह रावत, शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद, जिलाध्यक्ष नैनीताल मनोज तिवारी, जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, प्रदेश मंत्री इंदर सिंह रावत, प्रदेश प्रचार मंत्री बंसीधर कांडपाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदराम, कमल कुमार गिन्ती सुभाष जुयाल, गोविंद चंद्र, प्रकाश फ्लोरिया, नवीन चंद्र, विजय गुरुरानी, गोपाल बिष्ट, संतोष जोशी, हरीश पाठक, शमशेर दिगारी, सहित विभिन्न विकास खंडों एवं जनपद कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।