घिनौनी करतूत : सब्र का इम्तिहान लेने को छात्राओं के कपड़े में हाथ डालता था डायरेक्टर

197
खबर शेयर करें -

रांची। झारखंड के खूंटी जिले से एक एनजीओ डायरेक्टर की घिनौनी करतूत सामने आई है। वह अपने एनजीओ के तहत चल रहे नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के कपड़े में हाथ डालता था। वजह भी हैरान करने वाली है। उसका कहना है कि वह छात्राओं के सब्र का इम्तिहान लेने के लिए ऐसा करता था।

बीते दिनों कई छात्राओं ने सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी बखला से शिकायत की थी कि उनके कॉलेज का डायरेक्टर बबलू उर्फ परवेज आलम काफी समय से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा है। वह छात्राओं के सब्र की परीक्षा लेने की बात कहकर उन्हें पकड़ लेता था और अपने हाथ उनके कपड़ों में डालता था। इस शिकायत के आधार पर लक्ष्मी बखला ने राज्यपाल को एक पत्र लिखा। इसके बाद बीडीओ के अधीन जांच शुरू की गई और स्थानीय महिला थाने की एक टीम को भी कॉलेज भेजा गया। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को भेजी, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।