उत्तराखंड में गनर को लेकर विवाद सामने आ रहा है, जिससे जिला प्रशासन और पुलिस महकमा आमने-सामने आ गया है। देहरादून में एक बार पर कार्रवाई के बाद अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और एसडीएम स्तर के अधिकारियों से गनर हटाने का मामला तूल पकड़ चुका है। इस कार्रवाई के बाद गनर हटाए जाने का मुद्दा शासन स्तर तक चर्चा का विषय बन गया है।
रोमियो लेन बार पर जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ। जानकारी के अनुसार, अपर जिलाधिकारी और देहरादून जिले के कुछ एसडीएम से गनर वापस ले लिए गए हैं, जबकि सिटी मजिस्ट्रेट के गनर ने छुट्टी ली है। एक साथ कई अधिकारियों से गनर हटाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
इस बीच, एसएसपी कार्यालय को सफाई देनी पड़ी, जिसमें पुलिस ने स्पष्ट किया कि गनर हटाने का निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है। पुलिस ने तर्क दिया कि एक ओर हरिद्वार में गंगा स्नान के कारण पुलिस बल की कमी थी, तो वहीं दूसरी ओर देहरादून में विधानसभा सत्र और बड़े प्रदर्शन प्रस्तावित थे, जिससे पुलिस बल की पुनर्विनियोजन की आवश्यकता थी।
गनर हटाने का विवाद और बढ़ गया क्योंकि इससे एक दिन पहले ही देहरादून के राजपुर स्थित बार और रेस्टोरेंट में जिला प्रशासन ने गुपचुप कार्रवाई करते हुए बार को सीज कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद चर्चा होने लगी कि बार पर की गई कार्रवाई के चलते पुलिस ने जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों से गनर वापस ले लिए हैं।
इस घटनाक्रम के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के बीच तकरार की बातें सामने आईं। हालांकि, इस मुद्दे पर अब तक किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी सफाई से यह साफ हो गया है कि मामला गंभीर है और अधिकारियों में यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है।