Haldwani : PM मोदी की रैली में आना है तो देख लें ट्रैफिक प्लान, वाहन यहां होंगे पार्क

441
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। आज पीएम नरेंद्र मोदी हल्द्वानी आ रहे हैं। ऐसे में पूरे शहर का ट्रैफिक प्लान (Diversion for PM Rally) बदल दिया गया है, जो रात 12 बजे से ही लागू हो गया है। इसलिए अगर आप घर से निकलने की सोच रहे हैं और पीएम मोदी की रैली में शामिल होना चाहते हैं तो यह ट्रैफिक प्लान (Diversion for PM Rally) जरूर देख लें।

लालकुआं से आने वालों के लिए ये रास्ता

पार्किंग स्थल में जाने वाली बसें तीनपानी तिराहे से सौरभ होटल तिराहे पर जाकर लोगों का उतारेंगी। बुड पैकर निकट हाईडिल गेट के पास पार्क होंगी। श्यामा गार्डन, देवास सटलर डेन, जगदंबा बैंकट हाल, भाजपा कार्यालय के निकट भी पार्किंग होगी।

रुद्रपुर से ऐसे आएंगे

रैली में शामिल होने वाली बसें सुशीला तिवारी अस्पताल से विवेकानंद अस्पताल के पास शिवमंदिर के पास पार्क होंगी। कार्यकर्ता पैदल पानी की टंकी से कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। वाहनों की पार्किंग एचएन इंटर कालेज, उत्थान मंच हीरानगर, श्यामा गार्डन पर भी होगी।

कालाढूंगी की तरफ से आने वालों के लिए ये रहेगा रूट

बसें व अन्य वाहन विवेकानंद अस्पताल के पा शिवमंदिर के पास पार्क होंगे। कार्यकर्ता पैदल पानी की टंकी से कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे। बसों की पार्किंग एचएन इंटर कालेज, देवास सटलर डेन, जगदम्बा बैंकट हाल, भाजपा कार्यालय के निकट भी होगी।

पहाड़, चोरगलिया, सितारंगज से लोग इस रास्ते से आएंगे

रैली में जाने वाली बसें नारीमन तिराहे से पैकर निकट हाइडिल गेट के पास पार्किंग स्थल में रुकेंगी। कार्यकर्ता पैदल मार्ग से महारानी होटल तिराहे से सरस्वती रेस्टोरेंट होते हुए कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। चौपहिया व दुपहिया वाहन परख इमेंजिंग सेंटर ठंडी सड़क के पास खाली प्लाट पर पार्क होंगी। बुडलैंड शोरूम के पास, पनचक्की मुखानी रोड, क्वीन्स पब्लिक स्कूल, सैंट पाल स्कूल को भी पार्किंग बनाया है।

बड़े वाहनों का डायवर्जन (Diversion for PM Rally) 
  • भीमताल और नैनीताल से वाहन काठगोदाम से बरेली रोड को जाएंगे।
  • कालाढूंगी से वाहन लामाचौड़ तिराहे से रामपुर रोड जाएंगे।
  • गौलापुल आैर रेलवे क्रासिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • बरेली रोड से वाहन तीनपानी बाइपास से काठगोदाम जाएंगे।
  • रामपुर रोड से वाहन शीतल होटल तिराहे से काठगोदाम जाएंगे।
रोडवेज व निजी बसों का डायवर्जन (Diversion for PM Rally) 
  • बरेली रोड से बसें होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपडाव रोडवेज स्टेशन को जाएंगी।
  • कालाढूंगी रोड से बसें मुखानी चौराहे से अर्बन बैंक तिराहा होकर रोडवेज स्टेशन को जाएंगी।
  • पर्वतीय क्षेत्रों से बसें नारीमन तिराहे से बनभूलपुरा होते हुए रोडवेज स्टेशन को जाएंगी।
  • रामपुर रोड से बसें टीपी नगर तिराहे से मंगलपडाव रोडवेज को जाएंगी।
  • रोडवेज स्टेशन से बरेली व रामपुर रोड को जाने वाली बसें रोजवेज पूर्वी गेट से निकलेंगी।
  • रोडवेज स्टेशन से कालाढूंगी को जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से प्रेम टाकिज को जाएंगी।
  • इंटरसिटी बसों के लिए नैनीताल बैंक तिराहे से तिकोनिया चौराहे की ओर प्रवेश वर्जित है।
  • सिडकुल, निजी बसें सौरभ होटल, नबावी रोड, मुखानी चौराहे, पनचक्की चौराहे तक वर्जित हैं।
वीआईपी, पुलिस व पत्रकारों की पार्किंग
  • वीआईपी उच्चाधिकारियों के वाहनों की पार्किंग गणपति बैंकट हाल निकट पानी की टंकी।
  • पुलिस/प्रशासन के लिए पार्किंग गुरू तेग बहादुर स्कूल ठण्डी सड़क।
  • पत्रकारों के वाहनों की पार्किंग बीरशिवा पब्लिक स्कूल।
  • भाजपा पदाधिकारियों के लिए पार्किंग शिव सुंदरम बैंकट हाल व मंदिर के सामने दोनहरिया

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।