आज हल्द्वानी शहर में लागू है डायवर्जन, घर से निकल रहे हैं तो जरूर देखें रूट चार्ज, इस इलाके में आवाजाही पूरी तरह बैन

239
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। आज मतगणना हो रही है। ऐसे में शहर में जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने शहर में ट्रैफिक भी डायवर्ट (Diversion due to vote counting ) कर दिया है, जो सुबह 6 बजे से लागू हो हो रहा है और रात 8 बजे तक रहेगा। ऐसे में घर से निकलने के लिए आप सोच रहे हैं तो प्रशासन का तय किया रूट चार्ट जरूर देख लें। एसपी ट्रैफिक डा. जगदीश चंद्र का कहना है कि इस दौरान तिकोनिया से सौरभ होटल तक जीरो जोन रहेगा। यानी इस रूट पर कोई भी अावाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी (Diversion due to vote counting)। उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी के लिए ट्रैफिक पुलिस सभी चौराहों पर तैनात रहेगी। नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह रहेगा डायवर्जन (Diversion due to vote counting )
  • पर्वतीय क्षेत्रों से कालाढूंगी व रामनगर को जाने वाले सभी वाहन पनचक्की तिराहा से लालडांठ को जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्रों से बरेली व रामपुर रोड जाने वाले सभी वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाइपास को जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली केएमओयू व रोडवेज की बसें नारीमन तिराहा से गौलापुल से बनभूलपुरा को जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाली केएमओयू की बसें ताज चौराहा से बनभूलपुरा से होकर से गौलापुल को जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाली रोडवेज बसें स्टेशन के पूर्वी गेट से तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड कुल्यालपुरा को जाएंगी।
  • रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहन शीतल होटल तिराहा से गौला बाइपास रोड से काठगोदाम जाएंगे।
  • रामपुर रोड से कालाढूंगी को जाने वाले सभी वाहन आइटीआई तिराह से धानमिल रोड होते हुए मुखानी चौराहा जाएंगे।
यहां लगाया गया है बैरियर

हाइडिल गेट तिराहा, कालटैक्स तिराहा, पनचक्की तिराहा, दोनहरिया तिराहा, आवास विकास तिराहा, बाम्बे अस्पताल तिराहा ठंडी सड़क, सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा, द् कैफे के पास, महारानी होटल के पास, रैनबो कलर लैब तिराहा, खालसा इंटर कालेज तिराहा, डिग्री कालेज तिराहा, कुल्यालपुरा चौराहा, एमबीइका गेट, तिकोनिया चौराहा,पानी की टंकी।

यहां पर अावाजाही प्रतिबंधित
  • तिकोनिया चौराहा से आवास विकास तिराहा।
  • सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से महारानी होटल तिराहा।
  • कुल्यालपुरा चौराहा से डिग्री कालेज तिराहा तक।
वन-वे व्यवस्था

तिकोनिया से कैनाल रोड, कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी।

यहां रहेगी पार्किंग (Parking during diversion )
  • प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों, पत्रकारों व हल्द्वानी तथा लालकुआं के प्रत्याशियों और एजेंटों के वाहन एमबीइंका मैदान में रहेंगे।
  • पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन खालसा इंटर कॉलेज में रहेेंगे।
  • नैनीताल व भीमताल के प्रत्याशियों व एजेंटों के वाहन वीर शिवा स्कूल, क्वींस मैरी स्कूल व देवाशीष होटल के पास रहेंगे।
  • कालाढूंगी व रामनगर के प्रत्याशियों व एजेंटों के वाहन महिला डिग्री कालेज में रहेंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।