न्यूज जंक्शन 24, चम्पावत।
मां पूर्णागिरि के दर्शन आप नवरात्र से कर सकेंगे। 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। शारदीय नवरात्र से पूर्णागिरि मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी एसएन पांडेय ने कहा जो भी श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे उनके लिए उत्तराखंड के स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा मास्क जरूरी है और सेनेटाइजर साथ होना अनिवार्य होगा। सामाजिक दूरी का पालन होता रहे, इसके लिए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित ही रखी जायेगी। इसके अलावा कोरोना जांच के लिए बूथ लगाए जाएंगे। जहां प्रॉपर टेस्टिंग होगी। दुकानदारों और पुजारियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। मेलाधिकारी की नियमों को पालन कराने की जिम्मेदारी होगी।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











