बरेली तहसील में छोटे-छोटे काम के लिए दफ्तर न जाएं, इस वेबसाइट पर करें लॉग इन

198
खबर शेयर करें -

एनजेआर, बरेली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तहसील में छोटे-छोटे के काम के लिए आने वालों पर पाबंदी लगा दी गई है। एसडीएम सदर ने www.saralanumati.in पर अपने काम के बारे में जानकारी करने की अपील की है। साथ ही शादी की अनुमति भी वेबसाइट के जरिए लेने को कहा है।
लॉक डाउन के दौरान यह वेबसाइट तहसील प्रशासन ने लांच की थी। उस दौरान शादी की अनुमति के लिए बहुत लोग आ रहे थे। वेबसाइट के जरिए 2938 शादियों की अनुमति जारी की गई थी। तहसील प्रशासन ने लोगों से वेबसाइट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने को कहा है। ऑनलाइन अनुमति लेने की सुविधा लेने की अपील की है। वेबसाइट पर लोग अपने प्रमाण पत्र और दूसरे काम के बारे में जानकारी कर सकते हैं। इंक्वायरी को क्लिक करने के बाद अपने काम के बारे में जानकारी कर सकते हैं। तहसील प्रशासन वेबसाइट के जरिए लोगों के सवालों का जवाब देगा।