उत्तराखंड के प्रमुख सचिव नियोजन, आर मीनाक्षी सुंदरम ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की विकास दर में 6.61% की बढ़ोतरी हुई है, जो राष्ट्रीय औसत 6.4% से ऊपर है। इसके साथ ही, राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) भी बढ़कर 3,78,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो 2023-24 में 3,32,000 करोड़ रुपये था।
सर्वेक्षण में यह भी बताया गया कि लोक प्रशासन और अन्य सेवाओं के क्षेत्र में 13.58% की जबरदस्त वृद्धि हुई है। इसके अलावा, पहली बार मछली पालन क्षेत्र (फिशरीज) में 9.39% की ग्रोथ देखी गई।
उत्तराखंड की जीडीपी में सर्विस सेक्टर का योगदान 46.02% तक बढ़ा है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ी है। 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय 2,46,000 रुपये से बढ़कर 2,74,000 रुपये हो गई है, जबकि राष्ट्रीय औसत 2,01,162 रुपये है। आर्थिक सर्वेक्षण की यह रिपोर्ट जल्द ही उत्तराखंड विधानसभा में पटल पर रखी जाएगी।



Subscribe Our Channel











