चुनाव का एलान, उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान, UP में होंगे 7 चरण, जानें डिटेल

321
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों (election in Five states) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। 690 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है। चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। चुनाव आयोग ने कहा, कोरोना वायरस के बीच चुनाव (election in Five states) कराना चुनौतीपूर्ण लेकिन यह हमारा कर्तव्य है। चुनाव (election in Five states) कोरोना नियमों के साथ कराएंगे।

सात चरणों में हाेंगे पांच राज्यों के चुनाव, गिनती 10 मार्च को

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पांचों राज्यों में सात चरण में चुनाव (election in Five states) होंगे। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव होगा। मणिपुर में दो चरण में चुनाव होंगे। यूपी में सबसे ज्यादा सात चरण में मतदान होंगे। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी, दूसरे चरण का 14 फरवरी , तीसरे चरण का, 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी को, छठे चरण का 3 मार्च को और सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होंगे। वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होंगे। मतगणना सभी राज्यों में एक साथ 10 मार्च को होगा।

उत्तर प्रदेश का पहला चरण
अधिसूचना – 14 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी
नामांकन की जांच – 24 जनवरी
नाम वापसी – 27 जनवरी
मतदान – 10 फरवरी

उत्तर प्रदेश का दूसरा चरण और पंजाब, उत्तराखंड, गोवा का पहला चरण
अधिसूचना – 21 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख – 28 जनवरी
नामांकन की जांच – 29 जनवरी
नाम वापसी – 31 जनवरी
मतदान – 14 फरवरी

उत्तर प्रदेश का तीसरा चरण
अधिसूचना 25 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी
नामांकन की जांच 2 फरवरी
नाम वापसी 4 फरवरी
मतदान 20 फरवरी

उत्तर प्रदेश का चौथा चरण
अधिसूचना 27 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 3 फरवरी
नामांकन की जांच 4 फरवरी
नाम वापसी 7 फरवरी
मतदान 23 फरवरी

उत्तर प्रदेश का पांचवां चरण और मणिपुर का पहला चरण
अधिसूचना 1 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी
नामांकन की जांच 9 फरवरी
नाम वापसी 11 फरवरी
मतदान 27 फरवरी

उत्तर प्रदेश का छठा चरण और मणिपुर का दूसरा चरण
अधिसूचना 4 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी
नामांकन की जांच 14 फरवरी
नाम वापसी 16 फरवरी
मतदान 3 मार्च

उत्तर प्रदेश का सातवां चरण
अधिसूचना 10 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 17 फरवरी
नामांकन की जांच 18 फरवरी
नाम वापसी 21 फरवरी
मतदान 7 मार्च

प्वाइंट में ये चुनाव आयोग की बड़ी बातें
  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा 80 साल के ज्यादा लोगों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा होगी।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा उम्मीदवारों के लिए आपराधिक जानकारी देना जरूरी होगा। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अखबारों, टीवी चैनलों पर प्रचार अभियान की अवधि के दौरान तीन बार अपने खिलाफ लंबित मुकदमों की जानकारी देनी होगी। राजनीतिक दलों को भी यह बताना होगा कि ऐसी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को उन्होंने क्यों चुना है। ऐसे उम्मीदवारों की जानकारी know your candidate एप पर भी उपलब्ध होगी।
  • उम्मीदवारों को नामांकन ऑनलाइन दाखिल करने की वैकल्पिक सुविधा मिलेगी।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी की जाएगी। 900 ऑब्जर्वर चुनाव पर नजर रखेंगे।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए भी See Vigil ऐप बनाई गई है जिस पर फोटो या वीडियो शेयर करने के बाद 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी।
  • Suvidha Candidate एप सक्रिय रहेगा। ये राजनीतिक दलों के लिए है। उन्हें किसी दफ्तर में जाकर रैली वगैरह के लिए इजाजत नहीं मांगनी होगी। वे इस एप के जरिए उपलब्धता देख सकेंगे।
  • हर राज्य की विधानसभा सीट का कार्यकाल पांच साल ही रह सकता है। समय पर चुनाव कराना लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी है। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी ऐसे होंगे, जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। उन्हें एहतियाती अतिरिक्त खुराक भी दी जा सकेगी।
  • सभी चुनावकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है।
  • 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा चुनाव में काम करने वाले सभी कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर लिए जाएंगे और उन्हें बूस्टर डोज भी दी जाएगी।
  • 15 जनवरी तक सभी रैली, पदयात्रा, रोड शो, साइकिल, बाइक रैली पर रोक लगाई गई है।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा डिजिटल, वर्चुअल तरीके से प्रचार करें पार्टियां।
  • घर-घर जाकर पांच लोगों को प्रचार करने की अनुमति।
  • जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक रहेगी।
  • कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वोटिंग का समय एक घंटे ज्यादा रखा गया है।
  • हर बूथ पर सिर्फ 1250 वोटर्स ही होंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।