भीमताल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरती जा रही सतर्कता पर पुलिस ने नशे पर बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु श्री प्रहलाद मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम सघन चैकिंग कर रही थी।
इसी दौरान चन्दा देवी मन्दिर के पास शराब तस्करी करते हुए राम बहादुर पुत्र बुदे परिहार निवासी- भीमताल को गिरफ्तार किया गया है। उक्त के कब्जे से 20 पेटी कुल 960 पव्वे अवैध देशी गुलाब मार्का शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है तथा धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल संजय साहनी, ललित आगरी शामिल रहे।



Subscribe Our Channel











