Exit Poll ने बताया भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर तो सीएम धामी ने दिया यह बयान

203
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के असल नतीजे 10 मार्च को आने हैं, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान आ गए हैं। तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। कई ने कांग्रेस तो कई एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। हालांकि सभी एग्जिट पोलों में एक बात यह साफ होती दिख रही है कि भाजपा सीटें 2017 के मुकाबले घट रही हैं। बहरहाल इन एग्जिट पोलों की जगह 10 मार्च को आने वाले नतीजे ज्यादा मायने रखते हैं, मगर इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री धामी ने एग्जिट पोल नतीजाें पर बयान दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि 10 मार्च को जब असल चुनाव नतीजें आएंगे तो सीटें एग्जिट पोल के अनुमान से भी ज्यादा आएंगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने भरोसा जताया है कि बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी। सीटें अनुमान से ज्यादा आएंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में विकास कार्य हुए हैं। ऐसे में विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता ने ये काम देखकर बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।