उत्तराखंड: रबर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

9
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शुक्रवार की सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे फैक्ट्री का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मनीष जैन की इस फैक्ट्री का संचालन रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में किया जा रहा है। इस फैक्ट्री में टायरों की लेयर तैयार की जाती है। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे फैक्ट्री से धुआं निकलता देख किसी ने इसकी सूचना दी। देखते ही देखते आग फैक्ट्री में फैल गई और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल विभाग को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर चार दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में चार घंटे से अधिक समय लगा। हालांकि, गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

अग्निशमन अधिकारी सुंदर पाल के अनुसार, “आग से फैक्ट्री का सारा सामान जलकर राख हो गया है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। हम आग लगने के कारणों का पता लगाने के साथ-साथ नुकसान का आकलन कर रहे हैं।”