उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन सामने आ रहे हादसे न केवल जनहानि का कारण बन रहे हैं, बल्कि प्रदेश में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उत्तरकाशी जनपद के मोरी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
हादसा शाम करीब 5:25 बजे मोरी और ग्यूनेरी के बीच हुआ, जब मोरी से भैरबाड़ू की ओर जा रही एक आल्टो कार (UK07 HA 2270) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बड़े पत्थर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चालक नवीन रमोला, निवासी नैखाड़, चिन्यालीसौड़, की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घायल व्यक्तियों की पहचान:
प्रकाश रांगड़ (31), निवासी गैखाणगांव – गंभीर घायल
कपूरी देवी (65), निवासी स्वीयालगांव – गंभीर घायल
रियान्स (5), पुत्र रमेश लाल, निवासी गैखाणगांव – घायल
बीना देवी (50), निवासी ग्राम पासा – साधारण घायल
सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।







