मुंबई। कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर वैक्सीन लगवा लेने की जानकारी भी साझा कर दी है।
फ़िल्म किशन कन्हैया जैसी हिट फिल्मों की हेरोइन रहीं शिल्पा ने कहा है कि वह वैक्सीन लगवा चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर जारी की है उसमें हाथ पर एक पट्टी भी लगा रखी है, जो वैक्सीन लगने के बाद ही बंधती है। यह भी लिखा है कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। शिल्पा दुबई में हैं और वहीं पर उन्होंने वैक्सीन लगवाई है। उनकी बहन नम्रता शिरोडकर ने भी इंस्टाग्राम पर गुड़ गर्ल शव्द से संबोधित करते हुए शिल्पा को शावासी दी है।। इस तरह भारतीय बॉलीबुड में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली शिल्पा पहली अभिनेत्री बन गई हैं।
Sorry, there was a YouTube error.