न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। शहर में सोमवार को उस समय दहशत फैल गई, जब दिनदहाड़े और सरेआम गोलियों (firing in haldwani) की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। मामला आरटीओ रोड का है। फायरिंग में चार लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरी वारदात के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है। आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक, आरटीओ चौकी क्षेत्र के सरस्वती विहार क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग (firing in haldwani) हो गई। इसमें एक पक्ष के 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद एसपी सिटी, सीओ समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।
माटखेड़ा शादीनगर बिलासपुर निवासी हरपाल सिंह कुछ साल पहले सरस्वती बिहार से जमीन बेचकर चले गए थे। उनके भतीजे कर्मवीर सिंह का कहना है कि 4500 स्क्वायर फीट जमीन उनकी यहां खाली पड़ी थी। जिस जमीन पर सरस्वती विहार जयदेव पुर निवासी शमशेर सिंह व उसके बेटे कप्तान सिंह ने झाेपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया। सोमवार को वह सरस्वती विहार पहुंचे और झोपड़ी तोड़ दी।
इसी बीच शमशेर व कप्तान हाथ में दो नाली बंदूक व पौनिया लेकर पहुंचे और जानलेवा हमला करने करने की नीयत से फायरिंग (firing in haldwani) कर दी। गोली दर्शन सिंह, हरपाल सिंह, साहिल और कुलविंदर सिंह को लगी। घटना के बाद घायलों को तत्काल बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। इधर, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों के सामने भी दो राउंड दौरान फायरिंग (firing in haldwani) की गई है।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।