पहले कोरोना को मात दी फिर प्लाज्मा दान कर लोगों को बचा रहे दरोगा जी। जानें कौन है वर्दी वाला यह लाल

182
खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, लालकुआं


जो डर जा रहे हैं उन्हें कोरोना भी अपनी चपेट में ले ले रहा है, जो कोरोना का सामना कर रहे हैं, वह कोरोना को भी मात दे दे रहे हैं। लालकुआं का एक लाल ऐसा है जिसने खुद तो कोरोना को हराया ही, अब दूसरों को प्लाज्मा देकर वह जान बचा रहा है। कोतवाली में तैनात लालकुआं के लाल को सभी सलाम कर रहे हैं।
विगत माह कोरोना को मात देने के बाद एकदम फिट होकर अपनी ड्यूटी पर वापस आए लालकुआं कोतवाली के तेजतर्रार दरोगा राकेश सिंह कठायत ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों को भी बचाने की ठानी है। इसी जज्बे के साथ उन्होंने बुधवार को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को अपना प्लाज्मा दान कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इस दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल की ब्लड बैंक की हेड सलोनी उपाध्याय जी ने बताया कि कोरोना के गंभीर रोगी को प्लाज्मा चढ़ाने से बहुत राहत मिलती है, इसलिए कोरोना पॉजिटिव मरीज जब स्वस्थ हो जाते हैं। उनको अपना प्लाज्मा दान करना चाहिए। अपना प्लाज्मा दान देने के बाद एसआई कठायत ने कहा यदि हम सभी एकजुटता के साथ ऐसे ही दूसरे की जिंदगी बचाने का संकल्प लेंगे तो 1 दिन कोरोना जैसी घातक बीमारी का भी अंत हो जाएगा।