उत्तराखंड में वर्तमान में मौसम शुष्क बना हुआ है, और पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक चटख धूप खिल रही है। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है, जिससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने के आसार हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम बना रहेगा, हालांकि तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता में कमी हो सकती है।
देहरादून में रविवार को भी मौसम शुष्क रहा। सुबह के समय धुंध की वजह से धूप हल्की रही, लेकिन दोपहर होते-होते चटख धूप ने पूरे शहर को गर्म कर दिया, जिससे तापमान सामान्य से अधिक बना रहा। हालांकि, शाम होते-होते ठंडी हवा चलने लगी और रात को पाले के साथ ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा, और तापमान में और गिरावट के आसार हैं।



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










