लोहाघाट में बीएसएफ के पूर्व जवान को चाकुओं से गोदकर मार डाला

183
खबर शेयर करें -

 

चम्पावत। जिले के लोहाघाट क्षेत्र में देर रात बड़ी बारदात हो गई। घटना लोहाघाट से सटे प्रेमनगर की है। जहां मामूली सा झगड़ा जानलेवा बन गया।
पुलिस के मुताबिक राकेश कुमार चौधरी तथा अजय देउपा प्रेमनगर में ही रहते हैं। इनका पड़ोस में रहने वाले बबलू नाथ गोस्वामी और उसके पिता प्रेमनाथ गोस्वामी के साथ विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद से पहले यह लोग दारू पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर विवाद काफी बढ़ गया। जिसने खूनी रूप ले लिया। इसी दौरान राकेश चौधरी और अजय देउपा ने मिलकर बबलू नाथ गोस्वामी और उसके पिता प्रेम नाथ गोस्वामी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में प्रेम नाथ गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर हमलावर फरार हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। घायल प्रेमनाथ गोस्वामी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रेम नाथ गोस्वामी बीएसएफ में सैनिक थे। थानाध्यक्ष का कहना है दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है झगड़े का कारण पता लगाया जा रहा है।