सीएम धामी के जबरा फैन बने पूर्व सीएम हरदा, तारीफों के गढ़े कसीदे, अपने लगाए आरोपों को भी लिया वापस

247
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। हमेशा भाजपा सरकार पर हमलावर रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के सुर बदले- बदले से दिख रहे हैं। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री को खनन प्रेमी बताने वाले हरदा अब उनकी तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उन पर लगाए अपने आरोपों कों भी वापस ले लिया है।

हरीश रावत ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद से खनन प्रेमी होने का टैग हटा लिया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। हालांकि उन्होंने हरिद्वार के कुछ नेताओं का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री को उनसे दूर रहने की सलाह दी है। इस दौरान हरीश रावत यह तक कह गए कि उनका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कोई बैर नहीं, इसलिए यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अच्छा काम कर रहे हैं तो वह उनकी सराहना भी करेंगे। हरीश रावत ने कहा पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में फिजूल खर्चो को दूर करने के लिए फैसले लिए हैं। वे इसके लिए उनकी तारीफ करना चाहते हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।