पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता बची सिंह रावत की हालत गंभीर, एम्स में किया गया एयरलिफ्ट

199
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन अचानक उनकी हालत खराब होने से उनको एयरलिफ्ट के जरिए ऋषिकेश एम्स में भेजा गया है। चिकित्सकों के मुताबिक उनके लंग्स में भारी इंनफेक्शन पाया गया है और ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया है। बची सिंह रावत की बिगड़ती हालत की सूचना पर मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं उन्होंने पार्टी नेताओं से बात कर तत्काल उचित उपचार की व्यवस्था करने को कहा है।
इधर हल्द्वानी के एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में बची सिंह रावत को एफटीआई मैदान से ऋषिकेश एम्स के लिए एयर लिफ्ट किया गया।