प्रियंका गांधी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

183
खबर शेयर करें -

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि यूपी का चुनाव राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। अकेले दम पर ही चुनावी मैदान में उतरेगी। इसलिए हर जिले में जाकर वहां के मुद्दों को लेकर घोषणापत्र बनाया जाएगा।

आगरा के लोहामंडी स्थित महाराज अग्रसेन भवन में मीडिया से बातचीत में खुर्शीद ने कहा कि पार्टी अकेले दम पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। एक सवाल के जवाब में बताया कि पार्टी शुरू से ही कृषि बिलों के विरोध में है और किसानों का समर्थन कर रही है। प्रदेश में पार्टी के वोट बैंक के छिटकने के सवाल पर उन्होंने बताया कि हम जनता के बीच जाकर उन्हें जोड़ने का काम कर रहे हैं। हम यूपी में सही वक्त पर सक्रिय हुए हैं। भाजपा ने रातोंरात काबुल को हाथ से निकल जाने दिया। खुर्शीद ने बताया कि पार्टी के नेता हर जिले में पहुंचकर वहां की समस्याओं और मुद्दों की जानकारी लेकर घोषणापत्र तैयार करेंगे। बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कोराना काल में कुप्रबंधन, महंगाई समेत कई मुद्दे हैं।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।