नौंवी की छात्रा से कोचिंग संचालक-सहपाठी समेत चार लोगों ने कोचिंग में किया गैंगरेप

212
खबर शेयर करें -

सीवान। सिवान जिले के सिसवन के चैनपुर क्षेत्र में कोचिंग पढ़ने गई 9वीं की छात्रा से कोचिंग संचालक ने छात्रा के सहपाठी समेत चार लोगों ने गैंगरेप किया। वारदात के बाद आरोपी बेहोशी की हालत में छात्रा को कोचिंग के बाथरूम में छोड़कर फरार हो गए। देर रात तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने सहपाठी से पूछताछ की। शक होने पर उसे पुलिस को सौंप दिया। कड़ाई से पूछताछ में सहपाठी ने कोचिंग के बाथरूम में छात्रा के होने जानकारी दी। रात दस बजे कोचिंग पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।वही मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

चैनपुर ओपी के गांव से किशोरी बुधवार दोपहर 2:00 बजे चैनपुर स्थित एक कोचिंग में पढ़ने गई थी काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसके सहपाठी आरिफ के घर किशोरी के संबंध में पूछताछ की। आरिफ काफी देर तक तो परिजनों को इधर-उधर उधर की बातों में उलझाये रहा। शक होने पर परिजनों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद आरिफ टूट गया जिसके बाद उसने बताया कि कोचिंग संचालक व सह कंप्यूटर ऑपरेटर जावेद, मैथ टीचर मेराज ने मिलकर छात्रा के साथ रेप किया। उसके बाद आरोपी छात्रा को बाथरूम में छोड़कर फरार हो गए। छात्रा ने गुरुवार को न्यायाधीश के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। उसने बताया कि घटना के वक्त चार आरोपी मौजूद थे। छात्रा का मेडिकल करने वाली डॉक्टर ने बताया की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट किया जा सकेगा की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है या नहीं।