न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। सरकार ने अब 31 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही स्विमिंग पूल और वाटर पार्क भी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। यही नहीं, 31 जनवरी तक सभी तरह की रैलियों और प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी। पूरे प्रदेश में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। सभी प्रतिष्ठान और दुकानें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलेंगी।
इसके अलावा जिम, शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा और सैलून आदि 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ही खुलेंगे। वहीं खेल संस्थान, स्टेडियम और खेल के मैदान भी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे। स्टेडियम और खेल के मैदान में कोविड प्रोटोकॉल के साथ खेलने के उपयुक्त मानक खेल विभाग अपने स्तर पर जारी करेगा।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।