उत्तराखंड में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम के बीच अब राहत की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार रविवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिरने की पूरी संभावना है। यदि पूर्वानुमान सही साबित होता है तो लोगों को सूखी ठंड और पाले से कुछ राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। देहरादून में आसमान अधिकतर साफ रहने के साथ बीच-बीच में हल्के बादल छा सकते हैं। तापमान लगभग 26°C के आसपास रहने की संभावना है।
शुष्क मौसम और गिरते तापमान ने पूरे उत्तराखंड में ठिठुरन बढ़ा दी है। लोग अलाव के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं और गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं। मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कम विजिबिलिटी के चलते ड्राइवरों को लाइट जलाकर सावधानी से सफर करना पड़ रहा है।
पर्वतीय क्षेत्रों में हालांकि दिन के समय निकल रही गुनगुनी धूप लोगों को राहत दे रही है। लेकिन बढ़ती ठंड की वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मामलों में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि गले में दर्द, संक्रमण, नाक बहना, जकड़न या निमोनिया जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। मौसम के इन बदलावों में सावधानी ही बीमारियों से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है।



Subscribe Our Channel











