न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। काठगोदाम से बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पश्चिम बंगाल जाने के लिए रेलवे कल रविवार यानी 27 मार्च को एक विशेष गाड़ी (Kathgodam-Thakurnagar special train) चला रहा है। 05030 नंबर की यह ट्रेन काठगोदाम से पश्चिम बंगाल के ठाकुर नगर को जाएगी और 1 अप्रैल को वापस काठगोदम पहुंचेगी।
पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल इस ट्रेन (Kathgodam-Thakurnagar special train) का संचालन 1 ही फेरे के लिए किया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। इस ट्रेन में जनरल डिब्बे भी लगेंगे। यात्रीगण अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे ।
ऐसी रहेगी टाइमिंग
पंकज सिंह ने बताया कि 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी (Kathgodam-Thakurnagar special train) 27 मार्च, 2022 को काठगोदाम से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और हल्द्वानी से 10.19 बजे, लालकुआं से 11.10 बजे, किच्छा से 11.47 बजे, बरेली सिटी से 12.10 बजे, बरेली से 13.02 बजे, लखनऊ से 17.10 बजे, गोरखपुर से 22.35 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.45 बजे, बरौनी से 05.10 बजे, कटिहार से 08.50 बजे, कुमेदपुर से 09.40 बजे, एकलाखी से 10.42 बजे, मालदा टाउन से 11.25 बजे, रामपुर हाट से 13.22 बजे, बोलपुर से 14.37 बजे, बर्द्धमान से 14.47 बजे, दानकुनी से 16.00 बजे तथा कोलकाता से 17.20 बजे छूटकर ठाकुरनगर 19.30 बजे पहुॅचेगी।
वहीं , वापसी यात्रा में 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी (Kathgodam-Thakurnagar special train) 30 मार्च, 2022 को ठाकुरनगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर कोलकता से 15.00 बजे, दानकुनी से 15.45 बजे, बर्द्धमान से 16.52 बजे, बोलपुर से 17.42 बजे, रामपुर हाट से 18.47 बजे, मालदा टाउन से 21.50 बजे, एकलाखी से 22.10 बजे, कुमेदपुर से 23.02 बजे, दूसरे कटिहार से 00.20 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, छपरा से 07.10 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, लखनऊ से 17.15 बजे, बरेली से 21.52 बजे, बरेली सिटी से 22.07 बजे, किच्छा से 22.40 बजे, लालकुआं से 23.12 बजे तथा तीसरे दिन हल्द्वानी से 00.32 बजे छूटकर काठगोदाम 01.15 बजे पहुॅचेगी।
ट्रेन में रहेंगे इतने कोच
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा शयनयान श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।