Good step : कोरोना में अनाथ हो चुके बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन देगा नैनीताल का यह बड़ा शिक्षण संस्थान

401
खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा, लालकुआं।

हल्दुचौड़ स्थित जय अरिहंत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के द्वारा कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन की घोषणा करते हुए अनूठी नजीर पेश की है।
जय अरिहंत समूह के उपाध्यक्ष श्री अक्षत जैन ने बताया कि कोरोना की त्रासदी में कई बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है,  इस संकट की घड़ी में संस्था ने यह निर्णय लिया है ऐसे सभी छात्र छात्राओं को सत्र 2021-22 में निःशुल्क पढ़ाया जाएगा जिन्होंने अपने माता पिता को महामारी कोरोना के कारण खोया है, तथा जिनके घर में आय का कोई साधन नहीं है।

इस घोषणा से ऐसे सभी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो वर्तमान सत्र में संस्था में प्रवेश लेंगे अथवा पहले से ही संस्था से सम्बंधित किसी भी स्कूल अथवा कॉलेज में पढ़ रहे हैं।

जय अरिहन्त ग्रुप द्वारा गत वर्ष भी कोरोना से प्रभावित हुए लोगों को राशन वितरण किया गया, साथ ही संस्था के अंतर्गत चलने वाले जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल के उन अभिभावकों को शुल्क में रियायत दी गई। जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी थी तथा परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी।