टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ सीरियल में अब नहीं दिखेंगी गोरी मेम। पढ़िये उनका अगला कदम

212
खबर शेयर करें -

मुम्बई : यूं तो कलाकार सीरियल में कलाकारी से उभरता है। लेकिन कुछ ऐसे धारावाहिक होते हैं, जिनकी पहचान ही कलाकार से हो जाती है। रामायण के बाद भाभी जी घर पर हैं, ऐसा सीरियल है जिसने दर्शकों को नियमित इस धारावाहिक का दर्शक बना दिया। इस टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में चर्चित ‘गोरी मेम’ यानी अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन ने इस शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अब इस शो के कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाएंगी। यह कॉन्ट्रेक्ट 21 अगस्त को खत्म हो रहा है। यानी शुक्रवार को उनकी शूटिंग का अंतिम दिन होगा। सौम्या मानती हैं कि करियर का यह शो अब तक का सबसे सफल शो रहा है और इस किरदार के जरिए ही सौम्या देश के घर-घर तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा, ‘वैसे तो लोकप्रिय शो को छोड़ने का फैसला थोड़ा अटपटा है। लेकिन, मुझे लगता है कि सिर्फ नियमित रूप से कमाई करना ही अब ज्यादा उत्साह पैदा नहीं करता है। मुझे अब कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करना है जो एक कलाकार के तौर पर मुझमें कुछ वृद्धि करें।’