हल्द्वानी में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे तल्ली हल्द्वानी पेट्रोल पंप के पास हुई। हल्द्वानी से तीनपानी की ओर जा रही बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार युवक नरेश राजपूत (19) ट्रक के टायर के नीचे आ गया। इससे उसकी सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ सवार युवक ओपी मणि गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। ये हादसा बेहद दुखद है, और यह सवाल उठाता है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण एक की जान गई और दूसरे की जिंदगी मुश्किलों में घिरी है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











