हल्द्वानी। लापता महिला का शव कालीचौड़ के जंगल में मिलने से सनसनी फैली हुई है। वह पिछले चार दिनों से लापता थी और उसकी तलाश जारी थी।
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने पुलिस को जंगल में महिला का शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद काठगोदाम थाना पुलिस के एसओ दीपक बिष्ट और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक महिला की पहचान उप्रेती सदन, नवाबी रोड निवासी 38 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में की गई है। मौके पर परिजनों को भी बुला लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। इस बीच, पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











