हल्द्वानी। कोतवाली परिसर में सोमवार दोहपर अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया।
फायर मैन के मुताबिक, आग महिला हेल्पलाइन दफ्तर के ठीक सामने लग थी। इसी जगह पर सीज की गईं पुरानी गाड़ियां खड़ी थीं। जिससे आग इन गाड़ियों तक पहुंच गई और ये जलने लगीं। हालांकि अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर इन पर काबू पा लिया, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि कोतवाली के अंदर वेल्डिंग का काम भी चल रहा था। ऐसा भी हो सकता है किसी तरह का शॉर्ट सर्किट हुआ हो।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











