सौरभ बजाज, हल्द्वानी :
नैनीताल सांसद अजय भट्ट के केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। हल्द्वानी में भाजपा के कुमाऊं संभाग कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सांसद अजय भट्ट के केंद्र में रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री बनाए जाने पर जमकर ढोल-नगाड़े बजाए। साथ ही मिष्ठान वितरित करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री रेनू अधिकारी ने कहा कि अजय भट्ट के केंद्र में मंत्री बनने से केंद्र की योजनाओं के लिए मजबूती मिलेगी, क्योंकि वह जमीनी स्तर से काम करने वाले नेता हैं, संसद के अंदर उन्होंने सभी विषयों पर केंद्र सरकार का ध्यानाकर्षण किया है।
ऐसे में उनकी लगन और मेहनत को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको मंत्री पद से नवाजा है, वह सबके उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।


Subscribe Our Channel











