न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तरकाशी जिले के पुरोला में भारी बारिश ने आफत मचा दी है। भारी बारिश से यहां कुमोला नदी उफान पर आ गई, जिसकी चपेट में आने से आठ दुकानें बह गई। पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया। एटीएम 24 लाख रुपये से भरा था।
बीती रात उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कुमोला गाड़ का अचानक जलस्तर बढ़ गया। इससे कुमोला रोड पर स्थित दो ज्वैलरी की दुकानें समेत आठ दुकानें बह गई। इतना ही नहीं यहां एक पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी लगा था। वो भी नदी में समा गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी की मानें तो बुधवार शाम को ही इस एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे। ऐसे में काफी नुकसान होने की आशंका है. हालांकि, अभी जांच की जा रही है कि एटीएम में कितना कैश बचा था।
वहीं, पुरोला तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आस पास के मकानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश से नुकसान की खबरें हैं।