हल्द्वानी : मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि कोरोना संक्रमणकाल में लोगों को अस्पतालों में बेड, प्लाज्मा, ब्लड आदि की दिक्कत न हो, इसके लिए नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआॅपरेटिव बैंक में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। इतना ही नही, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस नियुक्ति की गई है। जो रोजाना सात घंटे लोगो की काउंसलिंग भी करेंगे।
श्री भण्डारी ने बताया कि इसमें अलग- अलग विभागों के छह कर्मचारियों को तीन शिफ्ट में आठ-आठ घंटे की डयूटी पर लगाया गया है। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल के इन फोन नम्बरों 05946-283470, 283433, 283448 पर सम्पर्क करने वाल लोगो को इन कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने यहां काउंसलर अनिल और हिमांशी की भी तैनात की है। जिन्हे रोजाना प्रातः 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक फोन पर लोगो की काउंसलिंग करनी होगी।