हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण विवाद को लेकर 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई से पहले हल्द्वानी में सुरक्षा व्यवस्थाएं सख्त कर दी गई हैं। फैसला आने की संभावना को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
लगभग 30 एकड़ जमीन पर रेलवे और नगर निगम दोनों अपना दावा करते हैं। वर्ष 2023 में नैनीताल हाईकोर्ट ने इस भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के आदेश दिए थे, लेकिन स्थानीय विरोध और सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील लंबित होने के कारण कार्रवाई रोक दी गई थी। अब सुनवाई की नई तिथि तय होने से सरकार और स्थानीय प्रशासन लगातार अपडेट ले रहे हैं।
बैठक में एसएसपी ने निर्देश दिए कि पूरे प्रभावित क्षेत्र में कड़ी बैरिकेडिंग की जाए। स्थानीय पहचान पत्र न होने पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का कोर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा के मद्देनज़र बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड द्वारा क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस ने संभावित उपद्रवियों की सूची तैयार कर मुचलका पाबंद कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही संदिग्धों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को पुलिस द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की शांति भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सीओ अमित कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।



Subscribe Our Channel











