उत्तराखंड में जमीन विवाद ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया और परिवार में एक भयानक हत्या को जन्म दिया। इस हैरान कर देने वाली गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। साजिश जानकर पुलिस खुद सकते में आ गई।
मामला हरिद्वार जिले के धारीवाला गांव का है। यहां पथरी थाना पुलिस ने 42 वर्षीय सुरेश की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए उसके 24 वर्षीय भतीजे सुनील को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, सुनील अपने चाचा से बार-बार गाली-गलौज और जमीन बेचने की बात से नाराज था। 2 दिसंबर को गुस्से में उसने चुन्नी से सुरेश का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को फांसी का रूप देने की कोशिश की। इसके लिए मृतक के गले में चुन्नी बांधकर उसे टीनशेड के एंगल से लटकाया गया, लेकिन शव भारी होने के कारण नीचे गिर गया।
सुनील ने अगली सुबह परिवार को बताया कि चाचा ने आत्महत्या की और उसने शव नीचे उतार दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की कड़ी पूछताछ ने हत्या का सच उजागर कर दिया।
पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हत्या का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटियाल, एसएसआई यशवीर सिंह नेगी, दरोगा विपिन कुमार, महेंद्र पुंडीर, अपर उप निरीक्षक मुकेश राणा और सिपाही मुकेश चौहान, जयपाल चौहान, अनिल सिंह व कान्तिराम शामिल थे।



Subscribe Our Channel











