न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। शहर में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला विकास प्राधिकरण और तहसील प्रशासन ने शहर में बनी निर्माणाधीन दो कालाेनियों को सील कर दिया है। प्राधिकरण इन कालोनियों की जमीन अपने कब्जे में लेने जा रही है। प्रशासन की तरफ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, ये कालोनियां अवैध तरीके से बनाई जा रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट और तहसील हल्द्वानी की टीम सोमवार को संयुक्त निरीक्षण पर निकली थी। संयुक्त निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी भगवानपुर जयसिंह में दो निर्माणाधीन कॉलोनियों के क्षेत्रफल लगभग 30 बीघा और 6 बीघा का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसके बाद राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि राजस्व अभिलेखों में इन दोनों ही स्थलों के स्वामित्व का पता करें और भूमि की खरीद व बिक्री पर तत्काल रोक लगाएं। साथ ही ट्यूलिप होम्स के 8 बीघा भूमि पर बने चार निर्माणों को तत्काल सील कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि इस भूमि का चिह्नीकरण कर तत्काल कब्जे में लें।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।