Hulasnagra crossing update-आज न जाएं कटरा होकर शाहजहांपुर, वरना फंस जाएंगे मुसीबत में

203
खबर शेयर करें -

बरेली। हुलासनगरा क्रासिंग पर मरम्मत का काम होने के कारण मंगलवार को 12 घंटे के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। यहां से सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक वाहनों के निकलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। सिर्फ एंबुलेंस, दमकल समेत आवश्यक सेवाओं के वाहन गुजर सकेंगे। एसपी यातायात राम मोहन सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस दौरान सेटेलाइट बस अड्डे से लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज की बसों पर भी रूट डायवर्जन लागू होगा। एसपी यातायात ने एआरएम रोडवेज को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डायवर्जन नवदिया झादा-एनएच 24, फरीदपुर तिराहा, फरीदपुर मोड़, इनवर्टिस तिराहा व विलयधाम चौराहा से होगा और यहां पर संबंधित थाना पुलिस द्वारा क्रेन की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी वाहन के खराब होने पर उसे तुरंत हटाया जा सके।

यहां से जा सकेंगे वाहन

– मुरादाबाद, रामपुर, नैनीताल से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बरेली बाईपास से विलयधाम चौराहा होते हुए नवाबगंज, पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे। इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर के लिए लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे।

– इन्वर्टिस चौराहे से शाहजहांपुर की तरफ जाने वाले वाहन वापस बड़ा बाईपास पर नवादिया झादा से भुता, बीसलपुर से पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी से होते हुए आगे जा सकेंगे। इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर के लिए लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए आगे जाएंगे।

– बदायूं की ओर से आने वाले वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर बाईपास से पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी से होते हुए आगे जा सकेंगे। इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर से मोहम्मदी बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।

25 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी

रूट डायवर्जन के दौरान 25 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है। जिसमें 5 टीएसआई, 5 एचसीपी, 5 मुख्य आरक्षी व 10 आरक्षी हैं। इसके अलावा थाना पुलिस को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।