लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में कहर मचा दिया है। तेजी से बढ़ती महामारी को रोकने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। यूपी में लखनऊ में सबसे ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए राजधानी लखनऊ में नए सिरे से कंटेंमेंट जोन का गठन होगा। अधिकारियों के अनुसार, अब एक मरीज मिलने पर उसके घर के आसपास के 25 मीटर रेडियस में 20 घरों और एक से अधिक केस मिलने पर 50 मीटर रेडियस में 60 घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। साथ ही यहां टेस्टिंग व सैनिटाइजेशन भी होंगे। अभी तीन अप्रैल तक मिले मरीजों के अनुसार शहर में 681 माइक्रो कंटेंमेंट जोन हैं।
Sorry, there was a YouTube error.